विवेक काॅलेज में शहीद दिवस पर छात्र/छात्राओं ने वीरों को दी श्रद्धांजली

0
199
  • शहीदों के बलिदान को हमेशा स्मरण करते हुए तिरंगे की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए:अमित गोयल

बिजनौर। विवेक काॅलेज ऑफ एजुकेशन बिजनौर में शहीद दिवस मनाया गया। जिसमे शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए बी.एड., बी.सी.ए और होमसाइन्स के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने स्लोगन कविता एवं देशभक्ति गीतों के साथ देश के वीर सपुतो को श्रद्धांजली अर्पित की।
महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू इन वीर शहीदो के बलिदान से आजादी मिली है,यह सदैव स्मरण रखते हुए तिरंगे की रक्षा का हम सभी को प्रण लेना चाहिए।
प्राचार्या डा.दीप्ति डिमरी ने शहीदो को श्रृद्वांजलि देते हुए कहा कि देश की नई पीढी़ को ऐसे महान क्रांतिकारियों के विचारो को अपनाने की जरूरत है जिससे देश की बागडोर कर्तव्यनिठ हाथों मे बनी रहे। इसलिए युवाओं को अपनी प्रतिभाओं का सकारात्मक दिशा मे प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण निधि शुक्ला, प्रज्ञा राजपूत, प्रेरणा वर्मा, नवनीत कुमार, प्रांशु कुमार, ममता राजपूत, मनीषा सिंह, भूपेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, सत्येन्द्र, राजीव कुमार, निधि हुड्डा, सजल अग्रवाल, गौरव, प्रदीप, अखिलेश, रूबी, शालू, असमा, जैनव, नेहा, उज़मा, पारूल, तलत आफरीन आदि समस्त प्राध्यापक व प्राध्यापिका उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here