मुबारिजपुर । थाना आदमपुर की दड़ियाल पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मुबारिजपुर गंगा तटबंध के जंगल से खनन के ठेके पर देर रात को आदमपुर थानाध्यक्ष कृपाल सिंह व दड़ियाल पुलिस चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल के साथ गंगा तटबंध के जंगल मे पहुँचे। यहां छापेमारी के दौरान रेत से भरे ओवरलोड दो ट्रक तथा दो खाली ट्रक को कब्जे में ले लिया। कागजात मांगे तो, नहीं दिखाने पर बालू रेत से लदे दो ट्रकों व खाली को दड़ियाल चौकी में खड़े कर दिए, यहां रेत से भरे दो ट्रक सीज कर दिये जबकि दो का चालान कर दिया। गांव के लोगों के अनुसार बताया गया है कि मुबारिजपुर गंगा तटबंध के जंगल से दिन ओर रात को ट्रकों के द्वारा मे बालू रेत भरकर पलायन किया जा रहा है।
गांव की मुख्य सड़क हाईवे को जोड़ने वाली पूरी तरह खराब कर दी है आए दिन बहान चालक इसमे गिरकर चोटिल हो रहे है । इस ओर किसी का कोई ध्यान नही है। रेत के ठेके का समय लगभग पूरा हो चुका है। रात को चोरी से गंगा रेती से बालू खनन करते है। पुलिस की कार्रवाही से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है। थानाध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया है कि दड़ियाल चौकी से जुड़े गांव मे बालू रेत का ठेका खुला हुआ है सूचना के आधार पर मौके पर पहुँचे, यहां से खाली व भरे ट्रकों को कब्जे में लेकर दो ट्रक सीज, जबकि दो ट्रकों का चालान कर दिया फिलहाल अवैध खनन पर रोक लगी हुई है ।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved