Wednesday, January 22, 2025

नेहरू युवा केंद्र ने मां भारती के वीर सपूतों को किया याद

Must read

बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरु युवा केंद्र बागपत द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर मां भारती के वीर सपूतों द्वारा देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदान को याद करते हुए उन्हे कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा ग्राम निबाली एवम निवाड़ा में युवा मंडल सदस्यों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निबाली ग्राम प्रधान योगेंद्र धामा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए एवम युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हे भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु जैसे मां भारती के सच्चे सपूतों के पद चिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देने की अपील की। निवाडा में द ग्रेट भगत सिंह युवा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज ने भगत सिंह, सुखदेव एवम राजगुरु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से ज्ञान अर्जित कर अपने देश को विश्व पटल पर अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने एवम हमेशा देश के प्रतीक चिन्हों एवम कानूनों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एनवाईवी नीतिश भारद्वाज, युवा मंडल अध्यक्ष उत्तम कुमार, सचिव इनाम उल हसन, सुनील, विकास, अंकित आदि मौजूद रहे।