Thursday, January 23, 2025

आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेें स्पोर्ट्स फेस्ट ‘अदम्य’ का भव्य शुभारंभ

Must read

  • मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बुधवार को स्पोर्ट्स फेस्ट ‘अदम्य’ का भव्य शुभारंभ किया गया। मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने स्पोर्ट्स फेस्ट का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले दिन विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालयों व काॅलेजों से आये लगभग 1000 खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर स्थित विशाल खेल मैदान में मंगलवार सुबह से ही खिलाड़ियों का आगमन प्रारंभ हो गया था। स्पर्धा में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की चाह मन में लेकर आने वाले खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। सुबह 10 बजे मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह का खेल मैदान पर आगमन हुआ तो एनसीसी कैडेट्स ने उनका स्वागत किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मंडलायुक्त का स्वागत किया। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित नेशनल वाॅलीबाल खिलाड़ी डा.शरत चौधरी, अन्र्तराष्ट्रीय शूटर वरुण कुमार/वाॅलीबाॅल खिलाड़ी, अन्र्तराष्ट्रीय बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी विशाल गुप्ता का भी प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रांति की शुरूआत करने वाले मेरठ ने खेलों की दुनिया में भी क्रांति की है। टोक्यो ओलंपिक में यूपी के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें मेरठ के 8 खिलाड़ी थे। क्रिकेट में भी मेरठ का नाम यहां के खिलाड़ियों ने ऊंचा किया हुआ है। आईपीएल में भी मेरठ के चार खिलाड़ी खेल रहे हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भी 2 खिलाड़ी मेरठ के हैं। शूटर चंदा तोमर व प्रकाशो तोमर का उदाहरण देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि यहां जवान ही नहीं किसी भी उम्र में अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा हो जाते हैं। पैरालोंपिंक में भी मेरठ मंडल के दो खिलाड़ियों ने पदक जीते थे। उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय भी मेरठ में ही बन रहा है। मंडलायुक्त ने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को अपनी खेल भावना, कड़ी मेहनत और लगन से निखार कर राष्ट्रीय-अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर देश का नाम रोशन करें।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ टीम भावना का निर्माण करते हैं जो समाज को स्वस्थ बनाती है। खेल आज करियर के विकल्प के रूप में मौजूद है जिसे अपना कर हम देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकते हैं। कुलाधिपति ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ स्पर्धाओं में भाग लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।
तत्पश्चात मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा.मयंक अग्रवाल, कुलपति डा.दीपा शर्मा, प्रति कुलपति डा.सतीश बंसल, प्रति कुलपति डा.सत्यप्रकाश पांडे ने गुब्बारे उड़ा कर स्पोट्र्स फेस्ट का शुभारंभ किया। एनसीसी कैडेट्स की अगुवाई में विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालयों, काॅलेजों से आये खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि के समक्ष मार्च पास्ट कर सलामी दी।
इसके पश्चात आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ सहित सोनीपत, मुरादाबाद, हरियाणा हिसार, नोएडा, मुजफ्फरनगर, देहरादून, दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़, बागपत, मुरादनगर आदि से आयी टीमों ने एथलेटिक्स, बाॅस्केटबाॅल, वाॅलीबाल, फुटबाॅल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संघर्षपूर्ण खेल दिखाया।
मंच का संचालन डा.मंजू गुप्ता ने किया। आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी डा.वैभव राणा, स्पोट्र्स ऑफिसर अर्चना शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर गार्गी सिंह, डा.सोनू शर्मा, आशीष कुमार, ईशू यादव व डायरेक्टर एडमिन डा.संदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।