बागपत। शिल्पा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मेघा करोकी शो फ्री सिंगिंग और डांसिंग शो का आयोजन एसएसएस स्टूडियो में किया गया। शो में बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से वीआईपी प्रसिद्ध अतिथि प्ले बैक सिंगर सनी जी तथा स्वामी भवानी जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।शिल्पा जी द्वारा ऑर्गनाइज किये गए इस प्रोग्राम में दिल्ली एनसीआर व बागपत से आये तमाम प्रतिभागियों ने सिंगिंग व डांसिंग में अपना-अपना जलवा बिखेरा और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। शिल्पा जी हमेशा ही न्यू टैलेंट को मंच देते है, ताकि उन कलाकार को अपना टैलेंट दिखाने का मोका मिलता रहे और वह आगे बढ़ते जाये।
शिल्पा म्यूजिकल ग्रुप के लोगों ने सभी प्रतिभागियों को बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्व मानव कल्याण ट्रस्ट स्वामी भवानी जी महाराज व टीवी अभिनेता टीसी चौहान का प्रोग्राम में काफी सपोर्ट रहा। वीआईपी अतिथि प्रसिद्ध गायक सनी भोला रहे। सिंगिंग व डांसिंग का कार्यक्रम बहुत अच्छे से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved