निबंध प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत

0
207

बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को किसान ट्रस्ट द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
किसान ट्रस्ट के तत्वाधान में गत वर्ष कोरोना काल में जातिवाद, सांप्रदायिकता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन के बिना देश का विकास असंभव है’ विषय पर चौधरी चरण सिंह निबंध प्रतियोगिता हुई। जिसमें कई जनपदों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रविष्टि भेजी।
हाल ही में प्रतियोगिता परिणाम घोषित किया गया। जिसमें ग्रोवेल स्कूल बड़ौत की स्नेहा वर्मा प्रथम, शांति सागर जैन कन्या इंटर कॉलेज छपरौली की छात्रा रिया जैन द्वितीय, गुरुकुल स्कूल की जाहनवी सोलंकी व छपरौला की मिफ्ता खान तृतीय रही। जबकि गायत्री देवी महिला विद्यापीठ पतला की दीपा वर्मा, ग्रोवेल स्कूल की जूही व वृहत समाज इंटर कॉलेज छपरौली की अंशिका सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए। सभी विजेता प्रतिभागियों को किसान ट्रस्ट अध्यक्ष भोला शंकर शर्मा ने नकद धनराशि, प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संस्थापक प्रो.बलजीत सिंह आर्य, डा.अनिल आर्य, डा.सुनील आर्य, सुशील वत्स, जितेंद्र आर्य, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here