मुबारिजपुर। विकास खण्ड गंगेश्वरी क्षेत्र की ग्रांम पंचायत खरपड़ी में राष्ट्रीय स्वच्छ पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। गांव मे बड़ी पानी टंकी पर पाइप लाइन व आदि कार्य निर्माण चल रहा है। जल निगम ने पंचायत विभाग को करीब डेढ़ वर्ष पहले पानी टंकी की गांव खरपड़ी मे मंजूरी दी थी जिसको अधिकारियो के द्वारा खरपड़ी मे हस्तांतरित कर दिया था। बावजूद इसके ग्रामसभा में पेयजल आपूर्ति का सुविधा को सर्वे के बाद कार्य निर्माण शुरू हुआ। इस ग्राम सभा में लगभग केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ पेयजल अभियान में पानी टंकी का निर्माण कराकर पाइप लाइन से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी मिली है। ग्रामसभा में दो स्थानों पर ओवरहेड टैंक बनाकर पूरी ग्रामसभा में पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों को नि:शुल्क कनेक्शन दिया जाना था। जल निगम ने दड़ियाल चौराहे समेत कांची की मढैया में टैंक का निर्माण कराकर पाइप लाइन बिछाया जाएगा।
पानी टंकी के संचालन करने लिए जल निगम ने ग्राम सभा को हस्तांतरित कर दिया। प्रधान डा.विजय ने कहा है कि जल सप्लाई जाने पर जगह-जगह पाइप लाइन बछाने का कार्य चल रहा है जल्द गांव मे पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। इसके अतिरिक्त टंकी चलाने के लिए ट्यूबवेल आपरेटर की तैनाती नहीं की। इसको चलाने के लिए ट्यूबवेल आपरेटर का वेतन व पाइप लाइन के मरम्मत के लिए धन का कोई इंतजाम नहीं है। इससे वर्षों से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जल निगम के पेयजल योजना में बने पानी की टंकी का निर्माण व गांव में पाइप लाइन बिछाकर जल्द ग्राम सभा मे घर घर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी ।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved