एक तरफा प्यार में विफल युवक ने लड़की को गोली मारी

0
368

परीक्षितगढ़: ग्राम नारंगपुर में एकतरफा प्यार में डूबे विवाहित युवक ने पड़ोस में रहने वाली लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया, वहीं एसपी देहात ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए। युवक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस दबिशें डाल रही है।
ग्राम नारंगपुर निवासी दलित युवक राजीव गांव में ही परचून की दुकान करता है।वह अपने पड़ोस में रहने वाली शिवानी से एकतरफा प्यार करता था तथा उस पर शादी का भी दबाव बनाता था। वही राजीव कि 6 माह पूर्व शादी हो गई थी मगर उसकी पत्नी को भी जब राजीव का शिवानी की तरफ एक तरफा प्यार का पता चला तो वह उसे छोड़कर चली गई थी। सोमवार दोपहर शिवानी राजीव की दुकान पर कुछ घरेलू सामान लेने गई थी जहां राजीव ने एक बार फिर शिवानी से प्यार करने की बात कही जिसका शिवानी ने विरोध कर दिया। इससे खफा राजीव ने तमंचा निकालकर शिवानी के माथे से सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। शिवानी के परिजनों ने जाकर देखा तो उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। इसकी परिजनों ने थाने में सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं एसपी देहात केशवकुमार भी सूचना पर मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेते हुए थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है तहरीर मिलने पर जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
शिवानी के पिता दयाचंद जो गांव में ही मजदूरी करता है ने बताया कि उसके तीन बेटी है व दो बेटे हैं जिसमें एक बेटी की शादी हो गई है शिवानी तीसरे नंबर की बेटी थी। वहीं उसकी पत्नी की 5 साल पहले मौत हो गई थी शिवानी ने 4 साल पहले ही हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी तथा अब अपने भाई-बहनों का घर में रहकर ख्याल रखती थी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here