Thursday, January 23, 2025

बिजली की चपेट में आने से अध्यापक की मौत

Must read

परीक्षितगढ़: जय किसान इंटर कॉलेज पूठी के सहायक अध्यापक संदीप पुत्र आजाद के गांव जीटोला में बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
गांव जीटोला निवासी संदीप पुत्र आजाद उम्र 28 वर्ष 3 माह पूर्व ही गांव पूठी स्थित जय किसान इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त हुए थे। सोमवार सुबह वह अपने मकान की छत की तराई कर रहे थे तभी अचानक उनका पैर बिजली के नंगे तार पर पड़ गया,जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संदीप की मौत से मां शिक्षा व बहन गीता का रो-रो कर बुरा हाल है।