देहरादून: पुष्कर सिंह धामी एक बार उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगी। पार्टी ने एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया है। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहे। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद नए सीएम चेहरे को लेकर मामला पेचीदा बना हुआ था। सीएम के लिए पिछले कई दिनों से कई नेताओं के नामों पर मंथन चल रहा था। मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक के बाद साफ हो गया है। जिसके बाद 23 मार्च को नए सीएम शपथ ले सकते हैं।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved