वरिष्ठ कवि डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर की पुस्तकों का हुआ विमोचन

0
222

मेरठ: पर्यावरण स्वच्छता क्लब मेरठ के तत्वाधान में पधारे पदमश्री,पदम भूषण डॉक्टर अनिल जोशी (पर्यावरणविद) द्वारा वरिष्ठ कवि डा.ईश्वर चंद गंभीर की दो पुस्तकों गजल के आंसू तथा गजलो के पैगाम का विमोचन डा.जोशी तथा वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

डा.गंभीर ने पूर्व में रचित दो पुस्तकें ‘पर्यावरण चिंतन’ तथा ‘सुलगती धरती’ डॉक्टर जोशी को भेंट की

इस अवसर पर डा.गंभीर द्वारा पूर्व में रचित दो पुस्तकें पर्यावरण चिंतन तथा सुलगती धरती भी डॉक्टर जोशी को भेंट की गई। इस कार्यक्रम का सफल संचालन विपुल सिंघल तथा आयुष गोयल,पीयूष गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here