यूपी एमएलसी चुनाव: भाजपा ने घोषित किए 30 उम्मीदवारों के नाम

0
273

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के बाद अब बीजेपी विधान परिषद चुनाव के लिए जुट गई है। उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से शनिवार को 30 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। पहले चरण के लिए 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।नामांकन की अंतिम तारीख 21 मार्च है। 30 लोगों की लिस्ट में सिर्फ 10 फीसदी यानी 3 टिकट महिलाओं को दिए गए हैं। एमएलसी प्रत्याशियों को ग्राम प्रधान, सभासद, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य करते हैं।
जिन महिलाओं को टिकट दिया गया है उनमें बहराइच स्थानीय प्रधिकरण से प्रज्ञा त्रिपाठी, झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्रधिकरण से रमा निरंजन और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्रधिकरण से वंदना मुदित वर्मा हैं।
36 सीटों पर होने हैं चुनाव
9 अप्रैल को स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों पर चुनाव होने हैं छह जुलाई से पहले विधायक कोटे की 15 सीटों पर भी चुनाव होना है। प्रदेश में विधान परिषद की 100 सीटें होती हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सभी वर्गों को हिस्सेदारी देने के लिए 38 सीटें विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुनी जाती हैं। 36 सीटें स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि चुनते हैं, जिसमें पंचायत से लेकर शहरी निकाय तक के निर्वाचित प्रतिनिधि अपना वोट देते हैं। शिक्षक निर्वाचन कोटे से 8 सीटें होती हैं, जिसमें शिक्षक ही मतदान करते हैं।
8 सीटों पर स्नातक मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। सीटें इस तरह बांटी जाती है कि राज्य के सभी हिस्से इसमें आ जाएं। वहीं,10 सीटें कला, साहित्य, समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों से सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल नामित करते हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here