Thursday, January 23, 2025

एक साथ मनाई समाजवादी कुनबे ने होली, मंच पर एक साथ नजर आए अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल

Must read

सैफई: देशभर में आज होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सपा नेता मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में भी होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सैफई पहुंचे। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के गांव में पिछले 40 सालों से पारंपरिक होली मनाई जा रही है। रंगों के त्यौहार के मौके पर पूरा समाजवादी कुनबा सैफई में इकट्ठा होकर होली का जश्न मनाता है। खास बात ये है कि इस होली के त्यौहार पर अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल और चाचा रामगोपाल एक मंच पर मौजूद रहे।
सैफई में आयोजित होली महोत्सव में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के दूसरे सदस्य भी वहां पहुंचे थे। सभी नेताओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। बता दें कि यह होली सपा के लिए इसलिए भी खास है कि शिवपाल यादव के अलग पार्टी बनाए जाने के बाद यह पहला मौका है,जब पार्टी के सभी दिग्गज एक मंच पर साथ आए।
सैफई में समाजवादियों की होली
अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उन्हें होली की बधाई दी। वहीं शिवपाल यादव ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। बता दें कि अखिलेश,रामगोपाल और शिवपाल यादव मंच प एक साथ बैठे हुए थे। होली के मौके पर सपा अध्यक्ष ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। साथ ही मंच पर फूलों की होली भी मनाई गई। आमतौर पर मुलायम सिंह परिवार के साथ सभी लोग सैफई में होली का त्यौहार एक साथ मनाते हैं। लेकिन 2017 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपाल सिंह और अखिलेश यादव के बीच दरार आ गई थी। जिसकी वजह से उनके रिश्तें बेहतर नहीं रहे। इसीलिए त्यौहार का आयोजन अलग-अलग ही होता रहा।
मंच पर शिवपाल और रामगोपाल संग बैठे अखिलेश
हालांकि कई मौकों पर अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव एक साथ नजर आए। लेकिन इस बार की होली कई सालों में खास है। दरअसल विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अच्छी सीटें मिली हैं, जिसके बाद एक बार फिर से त्योहार एक साथ मनाया जा रहा है। इस विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और पीएसपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच की तकरार करीब खत्म हो चुकी है। यही वजह है कि सैफई में मुलायम सिंह यादव के परिवार ने एक साथ होली मनाई।