Thursday, January 23, 2025

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दूसरी बार सीएम पद की लेंगे शपथ,पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

Must read

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 273 सीटों पर जीत दर्ज की थी,जबकि सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली थी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार का गठन होगा। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है। वे 25 मार्च को शाम चार बजे दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा,जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र के मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, आरएसएस और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार से अधिक भाजपा के समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है।
इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की है। भाजपा के सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, विपक्ष के दिग्गज नेताओं को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।