फेसबुक पोस्ट द्वारा ब्लाक प्रमुख भाजपा नेत्री की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र

0
177

नूरपुर : सोशल मीडिया फेसबुक में वायरल पोस्ट नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है प्रिया चौधरी नाम से फेसबुक पर एक आईडी एक्टिव है जिस पर भाजपा नेत्री के खिलाफ एक पोस्ट की गई। जिस पर भाजपा नेत्री आकांक्षा चौहान को विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम अवतार सैनी को सपोर्ट करते हुए समाजवादी के पक्ष में मतदान करने की बात कह रही हैं। साथ ही समाजवादी प्रत्याशी को 10 लाख की धनराशि चंदे के रूप में दिए जाने की बात कही। इससे पार्टी व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल हो रही है। इस पोस्ट के संबंध में भाजपा नेत्री ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान को पता चला तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी। इस तरह की फेक आईडी से उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है। यह पोस्ट गलत है। वह अज्ञात लोग कौन हैं। उनके विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी ।ब्लॉक में प्रशासन ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि से मिलकर इस संबंध में अवगत कराया और अज्ञात फेसबुक पोस्ट के विरुद्ध थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को तहरीर देकर अज्ञात आईडी को कौन चला रहा है के पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जानकरी प्राप्त कर दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। थाना प्रभारी ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर मिलने की पुष्टि कर अज्ञात के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here