Thursday, January 23, 2025

धूमधाम से निकला रंग एकादशी का जुलूस

Must read

नहटौर। होली हवन कमेटी के तत्वाधान में एकादशी का जुलूस निकाला गया। जुलूस का शुभारम्भ होली कमेटी के अध्यक्ष विचित्र अग्रवाल एवं वैभव गोयल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जुलूस में झाकियां आकर्षण का केंद्र रही।
सोमवार को दोपहर पंचायती मन्दिर से शुरू हुए जुलूस का शुभारम्भ करने के उपरान्त वैभव गोयल ने कहा कि आपसी भाईचारा बनाकर बिना किसी भेदभाव के होली एकादशी का जुलूस निकालें और किसी भी व्यक्ति के ऊपर जबरदस्ती रंग ना डाले और आपसी सौहार्द के बीच प्यार का आनंद लें। जुलूस पंचायती मंदिर से शुरू होकर मौहल्ला सराय जोका सिंह, धर्मशाला, होलियांन, चौधरियन, मुख्य बाजार हलवाई यान सब्जी मंडी एजेंसी चौराहा, ईदगाह मोड़, जोशियान, मोलवियान, जामा मस्जिद से होता हुआ सब्जी मंडी में आकर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान हुलयारे रंग के वाहनों पर खड़े रंगों की बौछार करते चल रहे थे। युवा डीजे की धुनों पर थिरक कर मौज मस्ती करते हुए चल रहे थे। जुलूस में भारत मां सहित कई आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
जुलूस में सन्तोष गुप्ता, कपिल शर्मा, पवन चन्द्रा, प्रशांत वर्मा,अर्पित गुप्ता, सोनू जेन, सुनील चौधरी, ऋषभ जैन, संजय शर्मा, अंकुश अग्रवाल, आशु कौशिक, लवली त्यागी, शगुन बर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, विनित गोयल, सौरभ मुनि त्यागी, अनुभव वर्मा, अभिषेक जैन, अरुण शर्मा, रविन्द्र सेनी, प्रदीप जोशी, मणिकांत शर्मा, डा.अंकुर जैन, हर्ष जैन सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एंव नागरिक जुलूस के साथ चल रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल सतेंद्र सिंह, शहर इंचार्ज बब्लू सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ जुलूस में शामिल रहे।