सेंट एंजेल्स स्कूल के बच्चों का दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बजा डंका

0
209

बागपत। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी जनपद में शानदार सफलता प्राप्त की है।
पिछले कई वर्षों से सेंट एंजेल्स स्कूल के छात्र-छात्राये सीबीएसई 10 वी के परीक्षा परिणामों में जनपद टॉपर्स रहे हैं। इस बार भी सीबीएसई 10 वी के टर्म वन के परीक्षा परिणामों में नवाज राजपूत ने 99 प्रतिशत, हिमाद्रि ने 99 प्रतिशत, आर्यन ढाका ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद के मेधावियो की सूची में नाम दर्ज कराया। इसके अतिरिक्त तेजस ने 95, शोर्य ने 95, आनिया ने 93 प्वाइंट 1,भूमि ने 93 प्वाइंट 2, नमन ने 91 प्वाइंट 2, नितिन ने 91 प्वाइंट 2, उदित ने 91 व आयुषी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के 20 छात्र -छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया। मेधावी छात्र -छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य अमित गुप्ता ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बबलेश, राजीव, अनिल, मनोज, अरुण, दीपक, अभिषेक, ज्योति, बबीता, गौरव, सुमित, पवन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here