देश में महिलाओं को समान अधिकार,आजादी के बाद से सबसे सशक्त हैं आज की महिलाएं: श्वेता,गरिमा

0
198

हापुड़़। रेयान पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल श्ववेता मनचंंदा व समाजसेवी गरिमा त्यागी ने कहा कि देश की आजादी के बाद वर्तमान में महिलाएं सबसे सशक्त हैं। उन्हें सामान अधिकार प्राप्त है।
उम्मीद सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं रमेश चन्द्र मनोचा मेमोरियल एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रेयान पब्लिक स्कूल जरोठी रोड में इन्टरनेशनल महिला दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को नारी शक्ति के विषय में अवगत कराया गया कि आज सभी महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त है।
इस मौकें पर रेयान पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल श्वेता मनचंदा, शिक्षिकाएं, अतिथि गरिमा त्यागी, अन्जना सक्सेना, गीता छाबड़ा, डा.स्वाति गर्ग, सपना एवं अरुण भारद्वाज उपस्थित थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here