राष्ट्रीय लोक अदालत में करें अधिक से अधिक वादों का निस्तारण: सीडीओ

0
187
  • राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में विकास भवन में हुई बैठक

मेरठ: राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। सीडीओ ने अधिकारियों को 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए वादों का चिन्हांकन प्राथमिकता पर करने व अधिक से अधिक लंबित वादो का निस्तारण कराने के लिए कहा। वहीं आईजीआरएस से संबंधित लंबित वादो का निस्तारण भी प्राथमिकता पर कराने के लिए कहा।
सीडीओ शशांक चौधरी ने नगर पालिका, नगर पंचायत, राजस्व, बैंक, आवास विकास, माध्यमिक शिक्षा, आबकारी, वन आदि विभिन्न विभागो के अधिकारियों से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन कराने के लिए कहा। उन्होने कहा कि समेकित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) से संबंधित जिन विभागो द्वारा अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है वह प्राथमिकता पर निस्तारण कराये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here