बागपत। नगर के श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण मे एक पाक कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें महाविद्यालय के कला, विज्ञान व वाणिज्य विभाग के प्रथम वर्ष के सभी छात्र -छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विदित है कि इस बार नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम मे विषय फूड एंड न्यूटिरीशन भोजन एंवम पोषण विषय को अनिवार्य किया गया है। इसमें भोजन की स्वच्छता व पोषणता का विशेष ध्यान रखना सिखाया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति से अरविंद गुप्ता, प्रिंस सिंघल व वैभव मित्तल ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की संयोजक प्रीति वर्मा व सहसंयोजक मेघा चौहान रही। इस मौके पर मुक्ता वर्मा, विकास चौहान, आरती शर्मा, शिवम गोयल की विशेष भूमिका रही। उधर, रोहित शर्मा, हरीश चौहान, ललित चौहान, अनिरूद्ध शर्मा व विजय वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved