Wednesday, January 22, 2025

भाजपा की जीत पर टटीरी में मनाया गया जश्न

Must read

बागपत। भाजपा की जिला महामंत्री कौशल त्यागी के नेतृत्व में उनके कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित आवास पर भाजपा की जीत को लेकर जश्न मनाया गया।
सभी कार्यकर्ताओं ने बागपत से योगेश धामा व बड़ौत से केपी मलिक की जीत तथा विधान सभा में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा को मिले प्रचन्ड बहुमत पर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर तथा मिठाइयां बांटकर इस खुशी को साझा किया गया।
इस मौके पर कौशल त्यागी ने प्रदेश की जनता को विकासवादी व भयमुक्त समाज की सरकार को पुनः स्थापित करने के लिए उन्हें बधाइयां दी। इस मौके पर डॉक्टर सुभाष त्यागी, प्रदीप बली, मिथलेश राजपूत, अमित मानव आदि समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।