Wednesday, January 22, 2025

बागपत विधायक योगेश धामा का पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

Must read

बागपत। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह ने बागपत विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गए योगेश धामा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर यशपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी है जो सभी के लिए बहुत ही खुशी की बात है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज के गरीब, किसान, मजदूर, दबे-कुचले, दलित व पिछड़े लोगों का विशेष ध्यान रखा है और कई कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित करने का काम किया है। दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खुलकर मतदान किया है, जिसका नतीजा यह रहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सरकार बनी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बागपत विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गए योगेश धामा व बडौत विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गए केपी मलिक जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भरसक प्रयास करेंगे।