पंजाब विधानसभा चुनाव: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की करारी हार, आप प्रत्‍याशी अजितपाल कोहली ने दी शिकस्‍त

0
200
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पटियाला विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है।
  • पंजाब विधानसभा चुनाव की चर्चित सीट पटियाला विधानसभा से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। कैप्‍टन को आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार अजितपाल सिंह कोहली ने हराया है।

पटियाला: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की चर्चित सीट पटियाला शहरी विधानसभा के नतीजे आ चुके हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। कैप्‍टन को आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार अजितपाल सिंह कोहली ने हराया है। कैप्‍टन की हार चौंकाने वाली है क्‍योंकि इस सीट पर वो पिछले चार बार (2002, 2007, 2012 और 2017) से लगातार जीतते आए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, कैप्‍टन अमरिंदर को 26,795 वोट मिले हैं, जबकि आप के उम्‍मीदवार अजितपाल सिंह कोहली को 43,720 मत‍ मिले हैं।
पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीट हैं. इनमें पटियाला शहरी विधानसभा एक हॉट सीट है। चुनाव के शुरुआती दौर से यह सीट चर्चा में रही है। 2017 में पटियाला शहरी विधानसभा क्षेत्र अमरिंदर सिंह को जीत मिली थी, लेकिन इस पर जनता जनार्दन ने आप के उम्‍मीदवार अजितपाल सिंह कोहली को जिताया है।
कौन हैं कैप्‍टन को हराने वाले अजित कोहली
पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आने वाले अजित कोहली 2011 में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से पार्षद बनने के बाद मेयर बने थे। अजीत का परिवार पंजाब में टकसाली अकाली दल के तौर पर जाना जाता है। उनके पिता सुरजीत सिंह कोहली ने अकाली दल से विधानसभा चुनाव जीतकर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। अजीत पाल बादल सरकार के समय भी मेयर रह चुके हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here