- शिक्षा के अभाव में बाल्मीकि समाज पिछड़ा : राकेश बाल्मीकि
बिनौली: न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में मंगलवार को बाल्मीकि समाज का सम्मेलन हुआ। जिसमें समाज को शिक्षित व संगठित करने पर बल दिया गया।
बाल्मीकि सेना के प्रांतीय महामंत्री राकेश बाल्मीकी एडवोकेट ने कहाकि,समाज को एकजुट करने के लिए प्रयास शुरू किया है। प्रदेश की सरकारों द्वारा समाज के बेरोजगार युवकों को सफाईकर्मी भी नही बनाया गया। मोटा वेतन पा रहे सफाईकर्मियों की जगह बाल्मीकि समाज के युवक तीन चार हजार में काम कर रहे हैं। उन्होने इस बाबत पीएम तक आवाज उठाने की बात कही तथा अनुसूचित जनजाति में समाज को शामिल करने की मांग उठाई। भाजपा की प्रदेश सरकार ने भी समाज की उपेक्षा की। उन्होंने समाज को संगठित होकर राजनीतिक भागीदारी करने का आहवान किया। रालोद राष्ट्रीय सचिव डा.कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि सरकारों की उपेक्षा के चलते बाल्मीकि समाज पिछड़ा हुआ है। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षित व संगठित हुए बिना समाज का भला नही हो सकता। सम्मेलन में कमाला निवासी सुभाष चौधरी को 96 गांवों का चौधरी चुना गया। पोलिटिकल जस्टिस पार्टी राष्ट्रीय सचिव मुकेश पार्चा के संचालन में हुए सममेलन में बिजेंद्र बाल्मीकि, राकेश सौदाई, सतीश प्रधान, रामभजन सिसौली, योगेश चौधरी, रमन चौधरी, आशुतोष आदि मौजूद रहे।