जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से मतगणना स्थल व ईवीएम/ वीवीपैट, स्ट्रांगरुम का किया गया निरीक्षण

0
198

हापुड़: जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन द्वारा व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन–2022 हेतु बनाये गये मतगणना स्थल नवीन मंडी परिसर में विधानसभावार रखे गये ईवीएम/वीवीपैट, स्ट्रांगरुम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी महत्वपूर्ण प्वाइंटो, सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा ईवीएम की सुरक्षा पूरी सतर्कता से किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमा नहीं होगी। अधिकारियों द्वारा ईवीएम / वीवीपैट,स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here