छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

0
183
बागपत के कस्बा खेकड़ा स्थित एमएम डिग्री कॉलेज में सम्मानित की गई छात्रायें

बागपत। वाको बागपत किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा में एक शिविर लगाया गया। इसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसमें ट्रेनर अंकित तोमर व आंचल रामनारायण ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये। उन्होंने कहा कि छात्राओं व महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है। कहा कि आज के समय में छात्राओं व महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में छात्राओं व महिलाओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी सुरक्षा खुद ही करने के लिए सशक्त होना पड़ेगा। उन्हें आत्मरक्षा के गुर सीखने होंगे, ताकि वह विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर सके। इस दौरान वाको बागपत की किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here