शिवा पाठशाला में आयोजित हुई दिव्य संस्कृति प्रतियोगिता, विजेताओं को किए पुरस्कार वितरण

0
204

हापुड़। शिवा प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में दिव्य संस्कृति प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिला स्तर की प्रतियोगिता के अन्तर्गत नाटक मंचन में शिवा प्राथमिक पाठशाला के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में भी शिवा प्राथमिक पाठशाला के बच्चो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर कुल दस विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपने अपने 113 विद्यार्थियों का प्रतिभाग नृत्य,गायन व नाटक मंचन में कराया गया था,जिसमें शिवा प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में हापुड़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष शहवार, योगिनी शिवानी तथा प्रधानाचार्य डा.सुमन रानी अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक,रजत पदक व कांस्य पदक तथा सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया।
इसके अतिरिक्त अतिथियों ने छात्रों को आशीर्वाद दिया तथा इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में शिवा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य डा.सुमन अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में सभी अध्यापिका व छात्र उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here