राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वेंक्टेश्वरा में क्विज,पोस्टर मेकिंग,मॉडल प्रदर्शनी,आम आदमी साईन्स,समेत एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित

0
179
  • चार दिनों से चली आ रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विश्वविद्यालय प्रबन्धन/प्रशासन ने सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
  • विज्ञान रटने की नहीं, बल्कि आत्मसात करने की विधा: डा.सुधीर गिरि
  • शोध एवं विज्ञान को बढावा देने के लिए विश्वविद्यालय अबतक सौ से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयो/संस्थानो के साथ कर चुका शैक्षणिक अनुबन्ध: डा.राजीव त्यागी

मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर 4 दिनों से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के समापन पर उनके विजेता छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न वरिष्ठ वैज्ञानिको/शिक्षाविदो ने विज्ञान को रटने के बजाय जीवन में आत्मसात करने पर बल देते हुए नवाचारो के साथ रिसर्च को बढावा देने का आवाहन किया।
संस्थान के डा.सी.वी.रमन केन्द्रीय सभागार में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी,कुलपति प्रो. पी.के.भारती, निदेशक एकेडमिक डा.राकेश यादव, डीन एप्लाईड साईन्स डा.सी.पी.कुशवहा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि आज विज्ञान एवं तकनीक के दम पर कई यूरोपीय देश दुनिया के सिरमौर बने बैठे है। हमे भी नयी शिक्षा निति के अनुरूप विज्ञान को रटने के बजाय आत्मसात करने की आवश्यकता है।
प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि वेंक्टेश्वरा ने विज्ञान में शौध एवं अनुसंधान को बढावा दने के लिए अभी तक दुनिया के सौ से अधिक ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयो/संस्थानो के साथ “शैक्षणिक अनुबन्ध” किया है। हम रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन पर संस्थान प्रबन्धन ने विजेता छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डा. रविशंकर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, कार्यक्रम संयोजक डा.सी.पी.कुशवाहा, डा.विवेक सचान, डा.एना ब्राउन,डा. वर्षा यादव, डा.ललिता नेगी, आँचल चौधरी, डा.एस.एन.साहू, डा.योगेश्वर, डा.अनिल जयसवाल, एस.एस.बघेल, जी.डी. कटियार, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here