अखिलेश यादव के चश्मे के दोनों कांच में दिखता है जाति और धर्म : अमित शाह

0
193

बलिया: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। छठे चरण के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने आज बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। वहीं बीजेपी के विकास कार्यों का भी जिक्र किया। बीजेपी नेता ने कहा कि एक जमाना था जब चंबल और बुंदेलखंड में तमंचा कट्टे और छर्रे की गोलियां बनती थी। उन्होंने कहा कि ये वही बुंदेलखंड है जहां कभी सिर्फ गोली बनती थी लेकिन अब वहां तोपे और गोले बनाने के कारखाने लग गए हैं।
पिछली सरकारों पर हमलावर अमित शाह ने कहा कि पहले छर्रे और कट्टे से राज्य के गरीब मजदूरों और निर्दोष नागरिकों की हत्या होती थी। लेकिन आज यहां पर बने गोले और मिसाइल से पाकिस्तान के दिल दहल गए हैं। उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन भारतीय जनता पार्टी सरकार की वजह से ही संभव हो सका है। अमित शाह ने बीएसपी प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश पर निशाना साधा। सपा पर हमलावर अमित शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू के चेहरे पर लगे ऐनक में दो कांच है। एक कांच में उनको एक ही जात और दूसरे में एक ही धर्म दिखाई देता है।
‘अखिलेश के चश्मे में फिट नहीं होते आप’
बीजेपी नेता ने फेफना की जनता से कहा कि आप लोग अखिलेश के ऐनक के उस कांच में फिट नहीं होते हैं। इसीलिए उनका भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यूपी का भला सबका साथ,सबका विकास का नारा देने वाले पीएम मोदी ही कर सकते हैं। अमित शाह ने कहा कि पांच साल 27 फरवरी को उपेंद्र तिवारी ने यहां पर चुनाव-प्रचार किया था. आज एक बार फिर वह चुनावी मैदान में हैं। अमित शाह ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में सपा-बसपाका सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में चार चरणों में 300 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि पांचवें,छठे और सातवें चरण में पूर्वांचल की हॉट सीट देवीपाटन मंडल की जनता बहुत बड़ी इमारत बनाने का काम करेगी।
‘बीजेपी ने माफियाओं पर कसी लगाम’
गृह मंत्री ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान भरत सिंह के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि यूपी में सिर्फ बीजेपी ही कानून का राज ला सकती है। उन्होंने कहा कि 2017 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया। उन्होंने 5 साल के अंदर पूरे रज्य से चुन-चुन कर माफिया मारने का काम किया। बीजेपी नेता ने जनता से पूछा कि अगर गलती से भी यूपी में सपा की सरकार बन गई तो क्या आजम खान,अतीक अहमत और मुख्तार अंसारी जेल में रहेंगे। सपा पर हमलावर अमित शाह ने कहा कि संकट मोचन मंदिर पर बम धमाका करने वालों के केस वापस लेने की हिम्मत करने वालों को सपा जेल में नहीं रहने देगी। उन्होंने साफ किया बीजेपी है तभी तक माफिया जेल के भीतर रह सकेंगे।
‘वापस दिलाएंगे गरीबों की जमीन’
यूपी में माफियाओं ने गरीबों और सरकार की हजारों-करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कर लिया है। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि गरीबों की कब्जाई गई जमीन वापस दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह कहते थे कि क्या गरीबों की जमीन वापस आती है। अमित शाह ने कहा कि शिवपाल सिंह से 2000 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन को योगी आदित्यनाथ ने खाली कराकर गरीबों के लिए आवास बनाने का काम किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here