भारत और ओमान की वायुसेना के बीच एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर में ईस्टर्न ब्रिज-VI अभ्यास

0
196

नई दिल्ली: भारत-ओमान अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज-VI (2022) जोधपुर के वायुसेना स्टेशन पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। यह वायु अभ्यास 21 से 25 फरवरी, 2022 तक चला। ओमान की शाही वायुसेना (आरएएफओ) ने भारतीय वायु सेना के साथ अभ्यास में हिस्सा लिया। अभ्यास का उद्देश्य परिचालन से परिचय और उत्कृष्ट व्यवहारों का आपसी आदान-प्रदान था, ताकि दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच परिचालन क्षमताओं में बढ़ोतरी हो सके।
अभ्यास के दौरान जोधपुर स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन का दौरा करने वाले दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों में आरएएफओ के परिचालन निदेशक तथा भारतीय वायु सेना के पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी शामिल थे। इन अधिकारियों ने आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। अभ्यास के जरिये भारतीय वायु सेना और ओमान की शाही वायु सेना के बीच कारगर आदान-प्रदान का अवसर मिला। इसके अलावा दोनों पक्षों ने अपने-अपने अनुभवों और परिचालन ज्ञान को साझा किया। इस अभ्यास से दोनों देशों के वायु कर्मियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान की राह भी खुली।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here