भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ महानगर ने मनाया सदभावना सप्ताह

0
265

मेरठ: डा.इंद्रेश के जन्मदिन को सदभावना सप्ताह के रूप में मनाते हुए झुग्गी बस्तियों में बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं मिठाई वितरण ओर गौशाला में जाकर अपना पूर्ण योगदान दिया।
शुक्रवार को भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रान्त द्वारा डा.इंद्रेश के जन्मदिन को सदभावना सप्ताह के रूप में मनाते हुए झुग्गी बस्तियों में जाकर बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं मिठाई वितरित की। वहां उपस्थित बच्चों ने बहुत ही जोश के साथ भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की और इंद्रेश जी की लंबी आयु हेतु भगवान से प्रार्थना की साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने श्रीकृष्णा गौशाला अब्दुल्लापुर रोड मेरठ में जा कर गऊ माता की सेवा कार्य किया। जिसमें गौशाला की साफ-सफाई जिसमें गोबर उठाया, झाड़ू लगाई, धुलाई के उपरांत सभी पशुओं को स्नान कराकर अंत में सभी को अपने हाथ से चारा खिलाया।
इस कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री कपिल त्यागी, कमलजीत भड़ाना जिला महामंत्री, मीडिया प्रभारी जिला मनीष जैन, उपाध्यक्ष महेंद्र मेघानी, हिमांशु त्यागी, शिवम प्रताप,गोपाल सूदन, गौरव त्यागी, नीरज मान, संजीव तेवतिया, सतेन्द्र कुमार, दीपक जाटव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here