बागपत। सर्वोदय पब्लिक स्कूल में चल रही शूटिंग प्रतियोगिता तीसरे दिन भी जारी रही। खिलाड़ियों ने अपना पूरा अनुभव लगाकर सतर्कता से निशाने साधे।
प्रधानाचार्य अमित तेवतिया ने बताया कि दूसरे दिन मेरठ,हापुड़, बड़ौत एवं गाजियाबाद की टीमें अपने खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंची। पैरा इवेंट एयर पिस्टल श्रेणी में बडौत के खिलाड़ी गोपाल ने 565 अंक प्राप्त कर अगले चरण में स्थान सुनिश्चित किया। सर्वोदय पब्लिक स्कूल के छात्र देव शर्मा ने एयर राइफल सब-यूथ श्रेणी में 365 अंक एवं स्कूल की छात्रा उन्नति चौधरी ने एयर पिस्टल सब-यूथ श्रेणी में 352 अंक प्राप्त कर अगले चरण में पहुंचने में सफल रहे। दूसरी तरफ हापुड़ के खिलाड़ी वासु ने एयर राइफल युद्ध में 360 अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक जयचंद एवं प्रमोद पवार ने खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं उनके खेल और खेल भावना के प्रति जज्बे की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए उनके साथ निशाने साधे और खिलाड़ियों को अच्छे भविष्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर कोच प्रवेज, कोच रवि जाटव, कोच सुजल कर्नवाल, कोच आशीष ढाका, प्रबंध समिति से हरेंद्र पवार, अवध कुमार, शिक्षकगण रविंद्र कुमार, रोहित, राजवीर सिंह, पूजा नेगी आदि का विशेष योगदान रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved