कठिन समय में पड़ोसियों की मदद भारत की प्राथमिकता: विदेश मंत्री जयशंकर

0
219

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बुधवार को कहा कि ‘पड़ोसी प्रथम’ के सिद्धांत पर काम करने वाले भारत के लिए यह समय पड़ोसियों की समस्याओं को समझने और उन्हें मदद करने का है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘एशिया आर्थिक संवाद’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत सरकार के प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया।
जयशंकर ने कहा,’हम 40 करोड़ लोगों के खातों में पैसे डाल रहे हैं। यह सब बगैर लीकेज के एक ऐसे देश में हो रहा है, जो लीकेज के लिए एक समय बदनाम रहा था।’ सत्र में श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री डा.केहेलिया रामबुकवेला व भूटान के वित्त मंत्री लयोनपो नामगे शेरिंग ने भी हिस्सा लिया। जयशंकर ने कहा कि भारत अब अफगानिस्तान व म्यांमार को कोविड वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा है। श्रीलंका के समक्ष भुगतान संतुलन की समस्या आ गई है और उसे ईंधन व आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति की जरूरत है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत, श्रीलंका का एक विश्वसनीय मित्र है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here