संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर भजन संध्या का आयोजन

0
214

मेरठ। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समिति मेरठ के तत्वाधान में गुरु रविदास जी के 645 वें प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर भगवत पुरा स्थित डा.अंबेडकर भवन में भजन कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। परीक्षितगढ़ मेरठ की प्रसिद्ध ज्ञानसिंह बोंद्रा एंड कंपनी के कलाकारों के माध्यम से संत रविदास जी की वाणी, विचारों व जीवन दर्शन को भजनों व गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला। रविदास जी के भजन
“ऐसा चाहू राज में,जहां मिले सभी को अन्न,सभी रहे सम रैदास रहे प्रसन्न”
“रविदास गुरु थे प्यारे सबसे न्यारे, lजन्म लिया था उपकार के लिए”
“प्रभु जी तुम चंदन हम पानी जाकी अंग-अंग बात समानी” आदि भजन कीर्तन के माध्यम से रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
भजन कीर्तन संध्या समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पवन चित्तौड़िया ने की व संचालन समिति के कोषाध्यक्ष मनीष जाटव मनी ने किया। उक्त सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन में अपने विचार व्यक्त करते हुए डा.अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति मेरठ के अध्यक्ष चैतन्य देव स्वामी ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने अपने जीवन दर्शन के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर आदर्श पूर्ण समाज बनाने पर बल दिया। उन्होंने समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।
संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि गुरु रविदास जी सामाजिक समरसता के प्रणेता थे। गुरु जी की वाणी, विचार,भजन वर्तमान सामाजिक परिवेश में भी पूर्णतः प्रासंगिक हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन चित्तौड़िया, कोषाध्यक्ष मनीष जाटव मनी, चैतन्य देव स्वामी, डा. चरण सिंह लिसाड़ी, लेखराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान जागृति विहार, प्रधानाचार्य पीतम सिंह, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार दवाई वाले, राजकुमार टीटू, अरुण वर्मा इंद्र प्रस्थ हॉस्पिटल, बृजुलाल, सुनील जाटव, नवीन कुमार, यशपाल सिंह, गजेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, पवन कुमार वैद्य, राकेश कबाड़ी,सचिन कुमार रेवती, सोहन प्रकाश,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here