सुर और स्वर सम्राट बप्पी लहरी के देवलोक गमन पर अमेरिकन किड्स ने दी श्रद्धांजलि

0
263

मेरठ: अमेरिकन किड्स स्कूल के निदेशक,प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में आज बप्पी लहरी को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कैंडिल जलाकर भावभीनी विदाई दी।
स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी ने बच्चों को जानकारी दी कि बप्पी लहरी ने बॉलीवुड में हज़ारों गीतों को स्वर एवं सुर दिए हैं। बप्पी लहरी की पहचान हमेशा अलग रही। वो स्वर्णाभूषण पहना करते थे जो उनकी अलग पहचान इंडस्ट्री में बनाये हुए थे।
सौरभ जैन सुमन ने बताया कि बप्पी लहरी ने लंबा जीवन गीत संगीत की दुनिया को समर्पित किया,वो 69 वर्ष की आयु में हमें छोड़ कर गए।
इस कार्यक्रम में सोनिया तिवारी, प्रीति सिवाच, महक कक्कड़ एवं स्वाति वैद्य का योगदान रहा। वहीं बच्चों में आरव, विराज, दर्श,अनवी, सानवी, स्नेहा, उजैर, ईशान, धैर्य, ओजस, अनायता, प्रियाल, रिहान, युवराज, दिव्यांश, गार्गी, कियान, उत्कर्ष, आरोही, अविका, नायशा, विभूति आदि ने श्रद्धांजली दी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here