अमेरिकन किड्स साकेत में बच्चों ने सीखा जूते के फीते बांधना

0
282

मेरठ: दोबारा से सब कुछ पटरी पर आ रहा है। लंबे समय से छोटे बच्चों को स्कूल से दूर रहना पड़ा। बल्कि कहा जाए तो लगभग 2- सेशन से स्कूल में एडमिशन तक जो बच्चे नही ले सके और घर बैठे-बैठे बड़े होने लगे उनसे पूछिये स्कूल आने की खुशी क्या होती है।
अमेरिकन किड्स साकेत के निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन ने जानकारी दी कि स्कूल की तमाम एक्टिविटीज शुरू हो गई हैं।सेशन पूरा होने में मात्र 1 माह शेष है,ऐसे में प्रबंधन के सामने एक बड़ा टास्क है कि अधिक से अधिक एक्टिविटी कवर कर बच्चों को अपेक्षित ज्ञान देकर प्रमोट किया जाए। एक ओर जहां पाठ्यक्रम पूरा करवाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए आवश्यक तमाम गतिविधियां पूर्ण करवाई जा रही हैं।
आज अमेरिकन किड्स में बच्चों को जूते के फीते बांधने सिखाये गए। लेसिस बोर्ड के माध्यम से बच्चों को ये एक्टिविटी करवाई गई। इस एक्टिविटी में स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी, प्रीति सिवाच, महक कक्कड़, स्वाति वैद्य आदि का योगदान रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here