यूपी के 11 जिलों में 60% वोटिंग: सबसे ज्यादा 69% शामली और सबसे कम 52% गाजियाबाद में,643 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद

0
217

लखनऊ: पश्चिम यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है। इन सीटों पर कुल 60.31% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 69.42% शामली और सबसे कम 52.43% गाजियाबाद जिले में वोटिंग हुई। वहीं, अगर विधानसभा की बात करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग पलायन मुद्दे से चर्चा में आई शामली की कैराना सीट पर हुई। यहां 75.12 पर वोटिंग हुई। वहीं, गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट पर सबसे कम 45% मतदान हुआ।
11 जिलों में छिटपुट घटनाओं के बीच 643 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। बागपत,छपरौली और आगरा की एत्मादपुर की सीट पर वोट डालते हुए कई वोटर्स ने अपने वीडियो शेयर किए। इससे चुनाव की गोपनीयता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। इसके अलावा, कई जगह लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए वोटिंग का बहिष्कार किया। करीब 50 से ज्यादा केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से वोटिंग में दिक्कत आई।
गुरुवार को शुरुआत में वोटिंग धीमी थी। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही वोटिंग में तेजी आई। सुबह 9 बजे तक 11 सीटों पर महज 8.01% वोटिंग हुई थी। इसके बाद 11 बजे वोटिंग प्रतिशत 20.03 पर पहुंच गया। दोपहर एक बजे वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 35.03%, 3 बजे 48.24% और 5 बजे 57.79% पर पहुंच गया। वहीं अंतिम आंकड़े आने तक वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 60% क्रास कर गया।
किस जिले में कितनी वोटिंग हुई

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here