हापुड़़: प्रशासन की मेहनत व मतदाताओं को जागरूक करनें के लिए चलाए गए अभियान के तहत आज सुबह से ही मतदाताओं की मत ड़ालनें के लिए लाईनें लग गई । अभी तक जनपद में नौ फीसदी मतदान हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद की गढ़,धौलाना, हापुड़़ सीटों पर 35 उम्मीदवारों के बीच चल रहे मुकाबलें के तहत 1129 पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई है।
जनपद के धौलाना 8.5%,हापुड़ 9.2%,गढ़ 7.8 %. जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 9% हुआ है।।
डीएम अनुज सिंह ने कहा कि जो भी लोग मतदान केंद्रों पर अपने पहचान पत्र के अलावा चीज़ें लाता है उसको हम जब्त करते हैं। जनपद में हर जगह मतदान शुरू हो चुका है। लोग भी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और काफी जगह लोगों की कतार लगी है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved