Wednesday, April 24, 2024

वेंक्टेश्वरा संस्थान में स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से फ्रैशर पार्टी “उमंग-2022” का शानदार आयोजन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • उमंग-2022 के शुभारम्भ से पहले संस्थान प्रबन्धन/प्रशासन एवं छात्र-छात्राओ ने “स्वर कोकिला, भारत रत्न स्व.लता मंगेशकर को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • मधुर को मिस्टर फ्रेशर एवं आयुषी को मिस फ्रेशर चुना गया।
  • इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी को देशभक्ति, हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं उच्च जीवन मूल्यो से आत्मसात कराते है: डा.सुधीर गिरि
  • नर्सिंग प्रोफेशनल्स का मरीजो के प्रति समर्पण, त्याग एवं सेवा भाव किसी भी स्तर पर चिकित्सक से कमतर नहीं: डा.राजीव त्यागी

मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से नवांन्गुतक छात्र-छात्राओ के स्वागत में फ्रेशर पार्टी “उमंग- 2022” का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें नवांन्गुतक एवं पुरानो छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, राजस्थानी, पंजाबी एवं अन्य फिल्मी तरानो पर शानदार प्रस्तुतिया देकर समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के शुभारम्भ से पहले संस्थान प्रबन्धन शिक्षको एवं छात्र-छात्रओ ने  “स्वर कोकिला स्व.लता मंगेशकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
संस्थान के रविन्द्रनाथ टैगोर भवन में स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से आयोजित फ्रेशर पार्टी “उमंग-2022” का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि,प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी,कुलपति प्रो.पी.के.भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, डा.सुन्दर सिंह, नर्सिंग प्रिंसीपल डा.एना ब्राउन आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से युवा पीढ़ी, अपनी संस्कृति, देशभक्ति एवं जीवन मूल्यों से आत्मसात होती है। दूसरे शब्दो में कहे तो युवा पीढ़ी के होलिस्टिक डोव्लेपमेन्ट (सवार्गीण विकास) के लिए इस तरह के आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है।
इसके बाद संस्थान के छात्र-छात्राओ ने सबसे पहले लता दीदी के मशहूर गीत “ऐ मेरे वतन के लोगो” पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह की आँखो को नम कर दिया। इसके बाद “देश रंगीला-रंगीला,आई लव माई इण्डिया, तेरे लक द हुलारा, आयो रे आयो रे, आयो रे महारा ढोलना आदि देशभक्ति एवं सांस्कृतिक तरानो पर शानदार प्रस्तुतिया देकर “उमंग-2022” को यादगार बना दिया।

मधुर को मिस्टर फ्रेशर एवं आयुषी को मिस फ्रेशर चुना गया।

इस अवसर पर निदेशक विम्स बिग्रडियर (डा.) सतीश अग्रवाल मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डा.राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक रिसर्च डा.राजेश सिंह, डा.सुन्दर सिह, योगेश बरसिलिया, दिव्या दिनेश, प्रतिभा, शिल्पी कशयप, पूजा, एस.एस.बघेल, जी.डी.कटियार, नसीम अहमद, डा.अरशद इकबाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Latest News