Thursday, January 23, 2025

मतदाताओं को जागरूक करनें के लिए शिक्षिकाओं व बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व मयूरी से निकाली मतदाता जागरूकता रैली,मतदान की अपील

Must read

हापुड़। शिवा प्राथमिक पाठशाला के बच्चो व उनके अभिभावकों ने मतदाताओं को जागरूक करनें के लिए सोमवार को बच्चों के साथ नुक्कड़ नाटक किए व मयूरी को गुबारों व फूल मालाओं से सजाकर आस-पास के क्षेत्रों जैसे निराश्रय समिति,फ्री गंज रोड,रामगंज,मधुबन कॉलोनी में रैली निकालकर मतदाताओं को वोट डालनें के लिए प्रेरित किया ।
जनपद में 10 फरवरी को होनें वालें मतदान में मतदाताओं को जागरूक करनें के लिए शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डा.सुमन अग्रवाल व नन्हे मुन्ने बच्चों ने बड़ो के साथ साथ नये मतदाताओं को भी वोट डालने का आह्वान किया।
इस दौरान शिक्षिकाओं ने अपने-अपने पोस्टर व बैनरों के माध्यम से मतदाताओं को श्लोगन के माध्यम से जागरुक किया।
इस अवसर पर डा.हरजीत कौर, नीतू नारंग, उस्मान फ़ातिमा, अर्चना गुप्ता, सुमन, सरल, बच्चों के अभिभावक व शिवा पाठशाला के बच्चे उपस्थित रहे।