सुभारती इंजीनियरिंग काॅलिज में वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन

0
187

मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी एंड इंजीनियरिंग काॅलिज में 5 वर्चुअल लैब केे ऊपर एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं के संकाय सदस्यों ने एमएचआरडी की वर्चुअल लैब के उपयोग के बारे में सीखा। समन्वयक इंजीनियर सुप्रतिम साहा एवं इंजीनियर प्रमोद कुमार कौशल ने वर्चुअल लैब के मूल सिद्धांतों के बारे में संकाय सदस्यों का मार्गदर्शन किया और बताया कि यह कैसे छात्रों को विभिन्न कठिन प्रयोगों का पता लगाने और संचालित करने में मदद कर सकता है। इस कार्यशाला का एक सत्र व्यावहारिक कार्यान्वयन के ऊपर भी समर्पित किया गया जहां रोबोटिक्स लैब,न्यूरल नेटवर्क्स लैब,स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल इत्यादि लैब का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ इस कार्यशाला में 2022 में वर्चुअल लैब के तकनिकी बदलावों के बारे में भी संकाय सदस्यों को अवगत कराया गया। इंस्टिट्यूट के डीन एवं प्रिंसिपल डा.मनोज कपिल ने कार्यशाला में शामिल सभी लोगों के प्रयासों को सराहा एवं इंजीनियर सुप्रतिम साहा एवं इंजीनियर प्रमोद कुमार कौशल को इस कार्यशाला के सुचारु आयोजन के लिए बधाई दी।

 

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here