अहेड़ा गांव में हुआ योगेश धामा का भव्य स्वागत

0
225
बागपत के अहेड़ा गांव में भाजपा प्रत्याशी योगेश धामा का स्वागत करते लोग

बागपत। अहेड़ा गांव में सुप्रसिद्ध पहलवान एवं बॉडी बिल्डर सोमेंद्र उर्फ सोनू के नेतृत्व में बागपत विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी योगेश धामा का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
उन्हें गांव के चौधरी फुंदन सिंह चेयरमैन द्वार से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में मंच स्थल तक लाया गया और उसके बाद ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा पूरे गांव समाज की तरफ से उन्हें अपना समर्थन दिया। इस मौके पर सोमेंद्र उर्फ सोनू ने कहा कि बागपत विधानसभा से योगेश धामा की ऐतिहासिक मतों से जीत होगी, जिसमें उनके गांव का पूरा समर्थन उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में जितने विकास कार्य पांच वर्षों के अंतराल में योगेश धामा ने कर दिखाए हैं,उतने विकास कार्य कोई भी विधायक नहीं करा पाया। उन्होंने सभी से योगेश धामा को भारी मतों से जिताने की अपील की।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रविंद्र बली, रामकरण प्रमुख, योगेश गुर्जर, अजयवीर, महेश आर्य, ब्रजपाल, सुभाष, मिन्टू, महेश, चौधरी वेदराम, चौधरी तिलकराम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here