वेंक्टेश्वरा में बसन्त पंचमी पर मां सरस्वती पूजन के साथ साँस्कृतिक कार्यक्रम “बसन्तोत्सव-2022” की धूम

0
185
  • विद्या, ज्ञान, कला, साहित्य एवं संगीत की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना शिक्षण संस्थानो का सबसे बडा महापर्व- डा.सुधीर गिरि
  • मूर्खता एवं अज्ञान रूपी अंधकार को विद्या के प्रकाश से आलोकित करने वाली माँ भगवती की पूजा छात्र-छात्राओ के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी महत्वपूर्ण एवं जीवन मूल्यो को आगे ले जाने वाली- डा. राजीव त्यागी

मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में विद्या, ज्ञान, कला एवं संगीत की आराध्य देवी माँ सरस्वती के प्रकटोत्सव “बसन्त पंचमी” पर विधि विधान के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा संस्थान के छात्र-छात्राओ ने विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमो पर प्रस्तुतियाँ देकर “बसन्तोत्सव-2022” को यादगार बना दिया।
वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डा.सी.वी.रमन सभागार में बसन्त पंचमी पर आयोजित मां सरस्वती/भगवती पूजन एवं सांस्कृतिक आयोजन “बसन्तोत्सव-2022” का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के.भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख पुष्प् अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित करके किया।
“बसन्तोत्सव-2022” को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि जिस तरह शिवजी की शक्ति माँ पार्वती, भगवान विष्णु की शक्ति माँ लक्ष्मी है, उसी तरह मां सरस्वती जी को भगवान ब्रहा की शक्ति कहा गया है। विद्या, ज्ञान, कला, साहित्य एवं संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां भगवती के आराधना से बडा कोई पर्व शिक्षा जगत के लिए नहीं होता है।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने कहा कि मूर्खता एवं अज्ञान रूपी अंधकार को ज्ञान एवं विद्या के प्रकाश से आलोकित करने वाली माँ सरस्वती की आराधना का महत्व छात्र-छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षकाओ दोनो के लिए छात्र-छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षकाओ दोनो के लिए बराबर फलदायी एवं उच्च जीवन मूल्यो को निर्धारित करने वाला है।
बसन्तोत्सव-2.22 को कुलपति प्रो.पी.के.भारती एवं कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओ ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किय।
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डा.राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक रिसर्च डा.राजेश सिंह, डा.एना ब्राउन, वर्षा यादव, डा.उमेश सिंह, एस.एस.बघेल, डा.सी.पी.कुशवाहा, डा.संजय तिवारी, अरूण गोस्वामी, दीपक सिंह, ब्रजपाल सिंह, विश्वास त्यागी, अभिनव राणा, अंजलि शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here