Sunday, January 26, 2025

सुभारती विश्वविद्यालय में बसंतोत्सव-2022 का हुआ भव्य आयोजन

Must read

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्दलाल बोस सुभारती कॉलिज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन के परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग की ओर से बसंत पंचमी पर्व पर बसंतोत्सव-2022 संगीत व नृत्य फैस्टिवल का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सुभारती लॉ कॉलिज,शिक्षा संकाय,शारीरिक शिक्षा विभाग समेत विश्वविद्यालय में बसंतोत्सव का उत्साह देखने को मिला और सभी जगह मां सरस्वती का पूजन हुआ।
फाइन आर्ट्स कॉलिज में मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती श्लोक के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कुलपति प्रो.डा.जी.के.थपलियाल,लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा.रोहित रविन्द्र,मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति व डा.आकांक्षा एवं सुभारती मीडिया के सीईओ डा.आर.पी.सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभांरभ किया।
फाइन आर्ट्स के प्राचार्य प्रो.डा.पिन्टू मिश्रा व विभागाध्यक्षा डा. भावना ग्रोवर व डा.प्रीति गुप्ता ने सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत किया।
सांगीतिक कार्यक्रमों में परफार्मिंग आर्टस विभाग के बी.पी.ए. के विद्यार्थियों आलिया खान,आलिमा खान, दर्शिनी व छात्र अंकुश प्रजापति द्वारा सरस्वती वन्दना ‘हमारी सुनो वन्दना शारदे मां’ की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। उसके बाद बी.पी.ए.कत्थक की छात्रा रिया महरोत्रा ने एकल कत्थक नृत्य में स्तुति, तीनताल द्रुतलय में तोड़े,टुकड़े परने व अन्त में ठुमरी में भाव प्रदर्शित करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कृष्ण नन्दिनी द्वारा कत्थक नृत्य तीनताल में तोड़े टुकड़े आदि प्रस्तुत किये गये।
बी.पी.ए.की छात्रा आलिमा खान व आलिया खान द्वारा राग शंकरा में द्रुतख्याल ‘एरी सजनी’तानें व तराना प्रस्तुत किया गया तथा संस्थापिका संघमाता डा.मुक्ति भटनागर को समर्पित करते हुये गज़ल “मौसम आयेगें जायेगें हम तुमको न भूल पायेगें” का गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया
बी.पी.ए.कत्थक की छात्रा पीहू ने एकल कत्थक नृत्य में तीनताल तराना व बांसुरी वादन प्रस्तुत किया। अथर्व और कृष्ण नन्दनी द्वारा भजन ‘छोटी-छोटी गईया छोटे-छोटे ग्वाल’ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तबले पर संगति अभिषेक मिश्रा व हारमोनियम पर संगति की मेहराज़ खां साहब ने की।
कुलपति डा.जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए परफार्मिंग आर्टस विभाग की प्रशंसा की तथा आर्शीवचनों के साथ बसंत पंचमी के महत्व को बताया। विभागाध्यक्षा डा.भावना ग्रोवर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बसंत पंचमी की महत्ता बताते हुए कहा कि यह दिन कलाकारों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन वे अपने वाद्यों तथा घुंघरूओं की पूजा करके मां सरस्वती से संगीत में सिद्धि प्राप्त करने का आर्शीवाद पाते हैं।
मंच का सफल संचालन संगीत विभाग की प्रवक्ता डा.आकांक्षा सारस्वत ने किया। मां सरस्वती की आरती करके कार्यक्रम का समापन किया गया। बसन्तोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग के सभी शिक्षको डा.प्रीति गुप्ता,अभिषेक मिश्रा, निशि चौहान, श्वेता भारद्वाज व छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग विभागाध्यक्षा एनीमेशन विभाग विधि खंडेलवाल व आईटी विभाग के विशाल सिंह का रहा।