पूर्व सैनिकों ने दिया अमित अग्रवाल को समर्थन

0
227

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी मेरठ कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को समर्थन देने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद ने शनिवार को रोहटा रोड स्थित राधा मोहन सत्संग भवन में एक बैठक का आयोजन किया। प्रत्याशी अमित अग्रवाल के पहुंचने पर सभी सैनिकों ने मंच पर अमित अग्रवाल का माल्यार्पण स्वागत किया व भाजपा के पक्ष में मतदान करने का वादा किया।
पूर्व सैन्य कर्मियों को संबोधित करते हुए अमित अग्रवाल ने कहाकि सीमा पर जवान और खेत में किसान जब तक है तब तक प्रत्येक भारतवासी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सैन्य कर्मियों की वर्षो से चली आ रही वन रैंक वन पेंशन की मांग को मोदी ने केंद्र में सरकार बनते ही स्वीकृत किया तथा सेना को आधुनिक सैन्य उपकरणों से सुसज्जित किया जो कि पूर्व की सरकारों द्वारा नहीं किया गया था।
आज हमारे देश की सेना में उच्च तकनीकी युक्त लड़ाकू विमान शामिल है। इस अवसर पर कर्नल बक्शी तिलोकचंद सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here