बागपत। अहिंसा सेवा ट्रस्ट की ओर से खट्टा प्रहलादपुर गांव में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमें देहाती कलाकारों का सम्मान किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी राकेश जैन ने गायक भानु प्रताप सिंह उर्फ पैंतालीस राणा और अभिनेता आकाश शर्मा का फूल माला व पटका पहनाकर सम्मान किया।
गायक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उनका गाना काली-काली जुल्फे डोली डिजिटल चैनल पर रिलीज हो चुका है। इसके अलावा अभिनेता आकाश शर्मा ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म शशांक और श्रीनगर जल्द ही रिलीज होगी। राकेश जैन ने कहा की हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल उन्हें तराशने की। उन्होंने कलाकारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर दीपक जैन, संजय सिंह, जयवीर सिंह, सौरभ, एडवोकेट लवकुश दाहिमा, विकास, मयंक जैन, शौर्य, अनिरुद्ध सिंह समेत गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved