मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के अलावा उम्मीदवार के घरवाले भी प्रचार में पूरी भूमिका अदा कर रहे हैं। घरवाले प्रचार की कमान संभाले हुए हैं और अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। ऐसा ही कुछ भाजपा कैंट विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अमित अग्रवाल की दोनों बेटियां कर रही हैं, जिन्होंने अपने पिता के लिए प्रचार की कमान संभाल रखी है।
दोनों बेटियां अपने पिता अमित अग्रवाल का चुनाव मैदान में बखूबी साथ दे रही हैं। भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल की दोनों बेटियां भी कैंट विधानसभा प्रचार में पूरे जोर-शोर से लगी हुई है। क्षेत्र में जाकर जगह-जगह मतदाताओं को भाजपा के पर्चे बांट कर मतदान करने का निवेदन कर रही हैं। स्थानीय निवासियों द्वारा भरपूर स्नेह व सम्मान मिल रहा है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved