अमित अग्रवाल ने लिया प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैली में हिस्सा

0
232

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आईआईएमटी कॉलेज के हाल में एक बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण को दिखाया गया। जिसमें मेरठ कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं सहित प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य को सुना।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा विकास का नया विश्वास है यह बजट, इस साल हम 80 लाख नए घर बनाएंगे,हमने घरों का मालिकाना हक महिलाओं के नाम दिया,7 साल में 3 करोड़ गरीबों को घर देकर लखपति बनाया,जीरो बजट खेती पर देश में काम चल रहा है,छोटा किसान मजबूत होगा तो देश बदल जाएगा,ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर दिया जाएगा,जय जवान-जय किसान के मंत्र ने दी ताकत।
इस अवसर पर विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, अरविंद भारती, मनोज पोसवाल, राजकुमार सोनकर, अंकित सिंघल, रविंद्र तेवतिया, सुशील गुर्जर, मुकेश धस्माना, हरिकांत अहलूवालिया, मयंक अग्रवाल, वीनस शर्मा, ज्योति बाल्मीकि, सुनील वाधवा, अशोक कंसल, शुभम कौशिक, मनोज शर्मा, अंकुर कुशवाहा, ध्रुव गोस्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here