भारत विकास परिषद ने अमित अग्रवाल को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

0
195

भाजपा कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने भारत विकास परिषद की बैठक को किया संबोधित
मेरठ: भारत विकास परिषद द्वारा आईएमए हॉल में आयोजित बैठक में भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को पगड़ी पहनाकर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। अमित अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी महानुभावों द्वारा समाज कल्याण के लिए अनेकों प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। समाज के विकास में आपका योगदान अत्यंत सराहनीय है। व्यक्ति को समाज से व समाज को देश से जोड़ने का आपका प्रयास अतुल्य है, इसी प्रकार आप सभी का एक वोट भी देश और प्रदेश को बेहतरी की ओर ले जाएगा।
आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। रेल, रोड, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, चिकित्सा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में भाजपा सरकार लगातार अच्छे कार्य कर रही है। आप सब लोग भी आने वाली 10 फरवरी को भाजपा को वोट कर विकास में सहयोगी बनने का संकल्प लें। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा भारत मां की जय घोष कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिया गया।
इस अवसर पर अनुराग दुबलिश, शरद चंद्रा, अनिल गुप्ता, नरेश गोयल, श्याम बिहारी, उमेश अग्रवाल, सुदेश दीक्षित, सतीश चंद्रा, सुशील गुर्जर, सुनील वाधवा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here