राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

0
184

गाज़ीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बापू की स्थानीय आम घाट पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। इस अवसर पर गाज़ीपुर जिला कांग्रेस कमेटी के सिटी रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन गाज़ीपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष लाल साहब यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें प्रखर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।इस दौरान पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे ने महात्मा गांधी के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी एक साधारण कद काठी के व्यक्ति जरूर थे, लेकिन उनके विचारों ने अंग्रेजी हुकूमत को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया,उन्होंने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी यह अहम भूमिका इतिहास में युगों-युगों तक अमर रहेगी। इसीलिए हम मानते हैं कि गांधी व्यक्ति नहीं विचार हैं,जिसपर चलकर हम देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकेंगे।
वहीं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लालसाहब यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की अपील की। कांग्रेस पार्टी आज भी महात्मा गांधी के विचारों पर ही देशहित में आगे बढ़ रही है। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय,डा.मार्कंडेय सिंह,अजय सिंह,शफीक अहमद,राजीव कुमार सिंह,अजय कुमार श्रीवास्तव,मंसूर जैदी,राजेश गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,ओम प्रकाश पांडे,संदीप विश्वकर्मा,अनुराग पांडे,संजय राय,रामवृक्ष यादव,मिल इंद्र सिंह,अखिलेश यादव,अखिलेश राय,कैलाशपति कुशवाहा,अच्छेलाल भारती झून्ना शर्मा,कलीम खां आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here